आज 28 दिसम्बर 2024 को उत्तराखंड भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
आज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर , लंडोरा, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर उमीदवारों की घोषणा की ।
बताते चले कि नरेंद्र नगर मे परसीमन पूरा ना होने के कारण इस बार चुनाव नहीं हो रहे , वहीं किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी नहीं हुआ है ।