उत्तराखंड : हॉट सीट माने जाने वाला देहरादून नगर निगम सीट पर उत्तराखंड भाजपा ने अपना दाव फेंक दिया है।
लंबे समय से जनता इंतजार कर रही थी देहरादून नगर निगम सीट पर बीजेपी किसको चुनाव लड़वायेगी ।
सूत्रों की माने तो चर्चाओं में सबसे पहले पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा का नाम ही था ,परंतु आज चर्चाओं के विपरीत भाजपा ने सौरव थपलियाल को टिकट दे दिया।
वही काशीपुर पर जहां गगन कंबोज खुद को बीजेपी मेयर पद का उम्मीदवार घोषित कर रहा चुका था, वही कदावर नेता दीपक वाली को टिकट दे कर भाजपा ने सभी अटकलों को विराम दे दिया है ।