सहस्त्रधारा देहरादून के राहुल चौहान उत्तराखंड शिवसेना के प्रदेश प्रभारी बनाये गए हैं। शिवसेना राष्ट्रीय सचिव कैप्टेन अभिजित अडसूळ की ओर से राहुल चौहान को जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद व मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे के मार्गदर्शन में आपको उत्तराखण्ड के “प्रभारी” के रूप में नियुक्त किया गया है।
विश्वास है कि, आप वंदनीय हिंदूहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख वालासाहेव ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा और धर्मवीर आनंद दीघे साहेव की शिक्षाओं को सक्रिय रूप से बढ़ावा देंगे।यह भी विश्वास है कि, आप अपने राज्य में शिवसेना को मजबूत करने के लिए, सभी समान विचारधारा वाले लोगों का सहयोग लेते हुए कार्य करेंगे।