पौड़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल को महाराष्ट्र से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 3 समन के नोटिस दिए गए है जिसमे 2 गणेश गोदियाल के है और 1 उनकी पत्नी के नाम है, मगर उन्होंने आज देहरदून प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस कर बताया की ये सब भाजपा का सारा रचाया हुआ खेल है, भाजपा उन्हे चुनाव नही लड़ने देना चाहती ये उनकी ईमानदार छवि को धूमिल करने का काम कर रही है, और जो पौड़ी लोकसभा सीट के नेशनल चैनलो में सर्वे में जो कांग्रेस के नतीजे आ रहे है, इसलिए उन्हें डर है की भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी अपनी सीट कही गवां न बैठे, इसीलिए भाजपा पार्टी ने उन सबसे भयभीत होकर ये इनकम टैक्स का समन मुझे भेजा गया है,मगर गणेश गोदियाल का कहना है की भाजपा चाहे जितनी मर्जी साजिश कर ले मगर मेरी छवि बिलकुल ईमानदार है, उनका कहना है की वो अभी पौड़ी चुनावो में व्यस्थ है उसके बाद ही वो महाराष्ट्र जायेंगे, और इन समन के नोटिस का जवाब भी देंगे।