ब्रेकिंग: शासन ने इस IAS अधिकारी को सौंपी ये अहम जिम्मेदार, आदेश जारी..

 

स्थानान्तरण-तैनाती / संशोधन

शासन के आदेश संख्या-1/186040/2024, दिनांक 30.01.2024 में उल्लिखित तालिका के क्रमांक 5 पर अंकित अधिकारी श्री विशाल मिश्रा (IAS-2018), तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंहनगर को उक्त पद से स्थानान्तरित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया था।

उक्त तैनाती आदेश संख्या-1/186040/2024, दिनांक 30.01.2024 में आंशिक संशोधन करते हुये श्री विशाल मिश्रा (IAS-2018) को नगर आयुक्त, नगर निगम, हल्द्वानी के पद तैनात किया जाता है।

उक्त आदेश संख्या-1/186040/2024, दिनांक 30.01.2024 को इस सीमा तक संशोधित समझा एवं पढ़ा जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!