JOB ALERT: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली 223 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन..
देहरादून: उत्तराखण्ड सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों के अंतर्गत उत्तराखण्ड सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (ASO) और अन्वेषक सह संगणक (Investigator cum Computer) के कुल 223 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड सहायक सांख्यिकीय अधिकारी और अन्वेषक सह संगणक परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पोर्टल, ukpscnet.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
UKPSC ASO Exam 2024: आवेदन से पहले जानें योग्यता
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में स्नातक और कंप्यूटर का ओ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए या कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच निर्धारित है। अधिक जानकारी के अधिसूचना देखें।